England opener Jason Roy is understood to have opted out of the 2020 IPL. Roy, who represents Delhi Capitals, ESPNcricinfo has learned, will be replaced by Australian left-arm fast bowler Daniel Sams. While Roy would become the second Englishman to opt out of IPL, Sams will be the second fast bowler Captials have hired after the auction. This will be Sams' first time in the IPL. The New South Wales quick made headlines for Sydney Thunder at the 2019-20 Big Bash League where he finished as the tournament's highest wicket-taker.
दिल्ली कैपिटल्स के फैंस के लिए बुरी खबर है. टीम के स्टार बल्लेबाज जेसन रॉय ने अपना नाम वापिस ले लिया है. जेसन रॉय आईपीएल सीजन 13 में खेलते हुए नहीं दिखेंगे. मांसपेशी में खिंचाव की वजह से जेसन रॉय ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से भी बाहर हो गए. और इसके बाद उन्होंने खुद आईपीएल 2020 से हटने का फैसला कर लिया. बता दें जेसन रॉय ने आईपीएल में 8 मैच खेले हैं. इनमें उन्होंने 29.8 की औसत से 179 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है. दिल्ली कैपिटल्स को खबर करने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर डैनिएल सैम्स को साइन कर लिया है.
#DanielSams #JasonRoy #DelhiCapitals